World's Longest Natural Sea Beach : Cox's Bazar (Bangladesh)

दुनिया का सबसे लंबा प्राकृतिक समुद्री तट

आज हम आपको दुनिया के अनोखे सफर पर ले चलते हैं जो ना अपने कभी देखा होगा ना सुना होगा ऐसे रोमांचक सफर जिसके बारे में जानने के बाद आप खुद भी उस जगह पर जाना चाहेंगे। आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबे समुद्र तट के विषय में बताने जा रहे हैं.


दुनिया का सबसे लंबा प्राकृतिक समुद्री तट (Sea Beach) भारत के पडोसी देश बांग्लादेश में स्तिथ कॉक्स बाज़ार के निकट (Cox's Bazar) कॉक्स बाजार समुद्र तट नाम से पुरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह समुद्र तट 120 किलोमीटर तक फैला हुआ है. कॉक्स बाज़ार बांग्लादेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलाें में से एक है, इस वीच का लुत्फ़ लेने के लिए विदेशों से पर्यटक आते हैं. यहाँ सूर्यास्त के समय का नजारा आपका मन मोह लेगा. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट मरीना बीच है जो कि चेन्नई, तमिलनाडु में स्तिथ हैं.


टिप्पणियाँ