भारत का सबसे ऊँचा वाटरफॉल : कुंचिकल जलप्रपात (कर्नाटक) Highest waterfall in India: Kunchikal Falls (Karnataka)

 कुंचिकल फॉल्स, कर्नाटक

भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले में स्तिथ कुंचिकल जलप्रपात हैं. इसकी ऊँचाई 1493 फ़ीट (455 मीटर) है. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात भी हैं. मानसून के मौसम में यहाँ का नज़ारा मन को मोह लेता हैं. इस झरने के ऊंचाई से गिरने की वजह से यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.





टिप्पणियाँ