भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर को 1963 में घोषित किया गया था. The peacock was declared the National Bird of India in 1963.

मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण ही भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया. हिंदू  धर्म के अनुसार मोर को पवित्र मानते हैं क्योंकि यह भगवान कार्तिकेय का वाहन हैं यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों में से एक है. हमारे पड़ोसी देश म्यांमार का राष्ट्रीय पक्षी भी मोर ही है. मोर का वैज्ञानिक नाम 'पावो क्रिस्टेटस' है.


 

टिप्पणियाँ