दुनिया का सबसे अमीर गांव : माधापर, गुजरात (भारत) Richest Village in the World : Madhapar, Gujrat (India)

दुनिया का सबसे अमीर गांव भारत के गुजरात राज्य में स्थित माधापर है. इस गांव में 17 बैंक और 7600 से ज्यादा घर मौजूद हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार माधापर गांव में रहने वाले लोगों के करीब 5 हजार करोड़ रुपए बैंकाें में जमा हैं. इस गांव के अमीर होने की वजह यह है कि अधिकांश लोग विदेशों में नौकरी करते हैं. इस गांव में बैंक के साथ ही अस्पताल, झील, पार्क और मंदिर हैं.

टिप्पणियाँ