World's Largest Elevator Viewing Waterfall : Yunmen Mountain (China) विश्व का सबसे बड़ा लिफ्ट से झरना देखने वाला स्थान : युनमेन पर्वत (चीन)

 विश्व का सबसे बड़ा लिफ्ट का झरना : युनमेन पर्वत (चीन)

    दुनिया का सबसे ऊंचा एलिवेटर झरना चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के शोगुआन में युनमेन पर्वत पर स्थित हैं यह झरना 168 मीटर की ऊर्ध्वाधर गिरावट के साथ 8 मीटर चौड़ा है जो कि 50 मंजिल की ऊंचाई के बराबर है. इस एलिवेटर झरने का सुंदर दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता हैं.

    आपको इस झरने तक पहुँचने के लिए पहाड़ पर 1638 सीढ़ियां चढ़ कर 168 मीटर ऊंचे, 316 मीटर लंबे कांच के पुल को पार करते हुए जाना होगा, इस रास्ते में आपको युनमेन फूल सागर के भी दर्शन होंगे जिसकी आप प्रशंसा कर सकते हैं. यहां एक चिड़ियाघर, वॉटर पार्क और अन्य क्षेत्र भी मौजूद हैं. यहाँ हर साल लाखों पर्यटक इस बेहतरीन नज़ारे को देखने आते हैं.





टिप्पणियाँ