दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत : फोर्ट नॉक्स, केंटुकी (अमेरिका) World's Most Secure place : Fort Knox, Kentucky (USA)

दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत अमेरिका के केंटुकी में स्थित फोर्ट नॉक्स हैं


अमेरिका के केंटुकी में स्थित फोर्ट नॉक्स दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत हैं जिसके अंदर 42 लाख किलो सोना रखा हुआ है. इस बिल्डिंग का निर्माण सन् 1932 में कराया गया था. यह गोल्ड वॉल्ट मोटी ग्रेनाइट की दीवार से बना हैं और छत बमप्रूफ है. फोर्ट नॉक्स 109,000 एकड़ में फैला है जिसकी सुरक्षा में 30 हजार सैनिक तैनात रहते हैं.

अमेरिका के ऑफिशियल गोल्ड रिजर्व का एक हिस्सा केंटुकी के फोर्ट नॉक्स स्थित बुलियन डिपॉजिटरी में रखा है फेडरल रिजर्व की रिपोर्ट के अनुसार, इस बिल्डिंग में 4600 मीट्रिक टन गोल्ड ब्रिकस रखा हुआ है जो कि लगभग 4,600 टन है. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है.

इस वॉल्ट में 22 टन स्टील के दरवाजे लगे हुए हैं जिसे यहाँ कार्य करने वाले स्टाफ के 10 विभिन्न कर्मियों के कॉम्बिनेशन कोड से लॉक किया गया है, इन लोगों को अपने कोड के अलावा दूसरे स्टाफ मेंबर के कोड की जानकारी भी नहीं होती हैं. इस फोर्ट नॉक्स बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 30 हजार सैनिक दिन-रात तैनात रहते हैं, 

टिप्पणियाँ