World's highest ATM: National Bank of Pakistan (Khanjrab, Pakistan) दुनिया का सबसे ऊंचा ए.टी.एम : नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (खंजराब, पाकिस्तान)

दुनिया का सबसे ऊंचा ए.टी.एम. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के ख़ंजराब में पहाड़ों पर बना हुआ हैं. 


दुनिया का सबसे ऊंचा ए.टी.एम. पाकिस्तान की खंजराब दर्रा के पास वर्ष 2016 में स्थापित किया गया था जिसका नाम नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान है. यह ए.टी.एम 15,396 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है जिसकी वजह से इसे दुनिया के सबसे ऊंचे एटीएम के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में स्थान प्राप्त है.

15000 फ़ीट से अधिक वाली ऊंचाई पर मौजूद इस एटीएम तक आपका खुद कार ड्राइव करके जाना नामुमकिन है. क्यूकि यहाँ तक जाने का रास्ता बर्फ से ढकी काराकोरम की चोटियों से होकर गुजरता है, इस बीच आपको रास्ते में अनेक खुंखार जानवर भी देखने को मिल सकते हैं जो किसी रोमांच से कम नहीं होगा।

इतनी अधिक ऊंचाई पर बिजली की समस्या होती है इसलिए नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की ए.टी.एम. मशीन को चलाने के लिए सौर ऊर्जा के साथ-साथ पवन ऊर्जा से संचालित किया जाता है. 


टिप्पणियाँ