एशिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज : चिचम ब्रिज, लाहौल स्पीति (हिमाचल) Asia's Highest Road Bridge: Chicham Bridge, Lahaul Spiti (Himachal)

हिमाचल के लाहौल स्पीति में स्तिथ चिचम ब्रिज एशिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज हैं। 


हिमाचल के लाहौल स्पीति में स्तिथ चिचम ब्रिज एशिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज हैं, यह ब्रिज समुद्रतल से 14000 फीट की ऊंचाई पर बना है जिसकी लम्बाई 120 मीटर है. इतनी अधिक ऊंचाई पर बने इस ब्रिज का नज़ारा देखने में जितना मनमोहक हैं उतना ही खतरनाक भी हैं.

चिचम ब्रिज 120 मीटर लंबा और 150 मीटर ऊंचा है. इस ब्रिज को बनाने में तकरीवन 16 साल का समय लगा हैं. इस ब्रिज की सहायता से चिचम गांव को जोड़ा गया है. ऊंचे-ऊँचे आसमानो को छूते पहाड़ों के बीच बने इस पुल से गुजरना बड़े ही हिम्‍मत का काम हैं इतनी अधिक ऊंचाई को देख लोगों के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं.

टिप्पणियाँ