महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक : मुक्केबाज़ नीतू घंघास Boxer Neetu Ghanghas : Gold Medal Winner in Women's World Boxing Championship


    हरियाणा की 22 वर्षीय मुक्केबाज़ नीतू घंघास ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 25 मार्च 2023 को 45-48 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में मंगोलिया की लुत्साइखान को 5-0 से हरा कर पहली बार विश्व चैंपियन बन गई हैं.

    मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर नीतू घंघास और लुत्साइखान के बीच का यह मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा लेकिन दर्शकों के लिए इस मुक़ाबले के विजेता का अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. 
    हरियाणा की घातक मुक्केबाज़ नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को 5-0 से धूल चटा दी. जजों ने मैच के नतीजे का एलान करने में समय लिया हो लेकिन दोनों ही खिलाड़ी भलीभांति जानते थे कि जीत का जश्न कौन मनाने वाला हैं. नीतू ने दुनिया की महान मुक्केबाज मैरीकॉम को सेमीफाइनल में हराकर सभी को चौंका दिया था. अंत में भारतीय मुक्केबाज़ नीतू ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और विश्व बॉक्सिंग का ख़िताब भी अपने नाम कर लिया।

 

टिप्पणियाँ