दुनिया की सबसे ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा : स्टेच्यू ऑफ बिलीफ, नाथद्वारा (भारत) World's Tallest Lord Shiva's Statue : Statue of Belief, Nathdwara (India)

दुनिया की सबसे ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ बिलीफ’ यानि "विश्वास स्वरूपम" भारत में राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में गणेश टेकरी पर स्थित है. भगवान शिव की यह प्रतिमा देखने पर ध्यान में लीन अल्हड मुद्रा की हैं, जिसकी ऊंचाई धरातल से 369 फीट है. स्टेच्यू ऑफ बिलीफ को तत पदम् संस्थान ने बनवाया हैं जिसके निर्माण में 30,000 टन पंचधातु लगी है. इस प्रतिमा को तैयार होने में 10 वर्ष का समय लगा है. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि आप 20 किलोमीटर दूर से भी इस प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं.



 

टिप्पणियाँ