दुनिया की सबसे तेज़ गति की ट्रेन : एल जीरो सीरीज मैग्लेव ट्रेन (जापान) Fastest Train in the World : L0 Series Maglev Train (Japan)

दुनिया की सबसे तेज़ गति से चलने वाली रेलगाड़ी जापान देश की एल जीरो सीरीज मैग्लेव है, जिसकी अधिकतम गति 603 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस ट्रैन की ऑपरेशनल स्पीड 505 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. ट्रैन के तेज गति से चलने के मामले में दूसरे स्थान पर चीन हैं जिसकी CRRC मैग्लेव ट्रैन की अधिकतम रफ़्तार 600 किमी/घंटा हैं. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस हैं, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 फरवरी 2019 को की थी. यह ट्रेन देश की राजधानी नई दिल्ली को अन्य शहरों से जोड़ती है. इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
     

टिप्पणियाँ