दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग : अटल टनल, रोहतांग (हिमाचल) World's Longest Highway Tunnel: Atal Tunnel, Rohtang (Himachal)

दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का नाम अटल टनल हैं जो कि हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में स्तिथ हैं यह सुरंग कुल्लू, मनाली को लेह से जोड़ती हैं. इस सुरंग की लम्बाई 9.02 किलोमीटर है जिसके निर्माण कार्य में तीन हज़ार छ: सौ करोड़ (3,600 करोड़) रुपये का व्यय हुआ हैं. यह दुनिया की पहली सुरंग हैं जिसमें 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी है. दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में अटल टनल का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज़ किया जा चुका है.


टिप्पणियाँ