ग्लेशियर के पिघलने से बनती हैं ये बर्फीली गुफा : स्काफ्टाफेल आइस केव (आइसलैंड) Skaftafell Ice Cave, Iceland : This Ice Cave is formed by the Melting of the Glacier:

आइसलैंड में स्तिथ स्काफ्टाफेल आइस केव बर्फीली गुफाओं के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यहाँ ग्लेशियर के पिघलने पर उसमें कुछ छेद हो जाते हैं जिसके कारण इन अस्थाई बर्फीली गुफाओं का निर्माण होता है. यह गुफाएँ देखने में बेहद खूबसूरत होती है. इन गुफाओं के दीदार के लिए सर्दियों का समय सबसे अनुकूल होता है.

 


टिप्पणियाँ