विश्व का सबसे पुराना वृक्ष : ओल्ड टीजिक्को (स्वीडन) Oldest Tree in the World: Old Tjikko (Sweden)

दुनिया का सबसे पुराना पेड़ ओल्ड  टीजिक्को (Old tjikko) हैं जो कि स्वीडन देश के डलारना में स्तिथ हैं. यह पेड़ लगभग 9,500 साल से भी अधिक पुराना होने के साथ-साथ सर्वाधिक समय तक जीवित रहने वाला वृक्ष भी है. ऐसा माना जाता हैं कि इस पेड़ की उत्पत्ति पिछले हिमयुग के समय में हुई होगी. वैज्ञानिकों भी हैरान हैं कि इतने प्राचीन पेड़ ने कैसे जलवायु परिवर्तन के बावजूद भी अपने अस्तित्व संभाल कर रखा हैं. ओल्ड टीजिक्को पेड़ को देखने के लिए पर्यटक देशभर से आते हैं।



टिप्पणियाँ