दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा : लुई XIII, इटली !! World's Most Expensive Pizza: Louis XIII, Italy

इस संसार में आपने बहुत महंगी कार, शराब, घड़ी के बारे में सुना होगा और पढ़ा भी होगा लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फ़ास्ट फ़ूड के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी को बेहद पसंद होता है पिज़्ज़ा। यू तो आपने बहुत तरह के पिज़्ज़ा खाये होंगे लेकिन आज जो हम पिज़्ज़ा के बारे में बताने वाले हैं उसकी कीमत करीब 9 लाख 50 हज़ार हैं इसलिए इसे दुनिया का महँगा पिज़्ज़ा कहा जाता हैं।

दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा इटली के सालेर्नो शहर का लुई XIII हैं जिसे इटली के प्रसिद्ध पिज्जा शेफ रेनाटो वियोला के द्वारा चुनिंदा लोगों के लिए तैयार किया जाता है. पिज़्ज़ा का आर्डर 7 दिन पहले दिया जाता हैं क्योकि इस पिज्जा को बनाने के लिए 3 दिन का समय लगता है.  इसकी टॉपिंग बहुत ही खास और रेयर होती है जिसके कारण इस पिज़्ज़ा का मूल्य इतना महँगा हो जाता हैं. लुई XIII पिज़्ज़ा की कीमत 12,000 डॉलर यानी भारतीय रूपये में लगभग साढ़े नौ लाख रुपये है. 




टिप्पणियाँ