दुनिया का अनोखा ज्वालामुखी जिसमें से नीले रंग का लावा बहता हैं : कावा इजेन ज्वालामुखी।। World's unique volcano which flows blue coloured lava : Kawah Ijen Volcano.


इंडोनेशिया के बनयुवांगी में स्थित कावा इजेन ज्वालामुखी दुनिया का एकमात्र ज्वालामुखी है जिसमें से नीले रंग की आग और लावा बहता है. इसमें से निकलने वाली आग सलफ्यूरिक गैस की वजह से नीली दिखाई देती है. यहां मौजूद तेज़ाब की झील को दुनिया की सबसे बड़ी एसिडिक क्रेटर लेक भी माना जाता है. यह ज्वालामुखी अपनी कुछ खासियताें के लिए मशहूर हैं क्योकि इसमें से निकलने वाला नीला लावा, दूसरी नीले रंग की आग, तीसरी दुनिया की सबसे बड़ी एसिड क्रेटर झील जो कि 200 मीटर गहरी हैं जहाँ सल्फर की माइनिंग भी की जाती हैं. इस ज्वालामुखी में से निकलने वाला लावा रात के समय नीले रंग का बेहद ही आकर्षक नज़र आता हैं।

 

टिप्पणियाँ