दुनियाभर में मशहूर रिवर्स वॉटरफॉल : नानेघाट, पुणे (महाराष्ट्र) World Famous Reverse Waterfall: Naneghat, Pune (Maharashtra)
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
महाराष्ट्र के पुणे में जुन्नार के पास स्थित नानेघाट अपने रिवर्स वॉटरफॉल के लिए ही दुनियाभर में मशहूर है. नानेघाट (Naneghat) का झरना न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के सिद्धान्त के बिल्कुल विपरीत बेहता है. यह झरना उल्टा हैं जिसका पानी नीचे आने के बजाय ऊपर (Reverse Waterfall) की ओर चला जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार यहां तेज़ हवाओं का बल गुरुत्वाकर्षण से ज्यादा होता है जिसकी वजह से ऐसा होता है. मॉनसून के मौसम में इस वॉटरफॉल का दृश्य अधिक लुभावना होता है क्योकिइस समय झरने में पानी ज्यादा होता है. झरने से पानी उड़कर ऊपर जाता हुआ दिखता है तो यह अद्भुत नज़ारा मन को मोह लेता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें