भारत का सबसे मजबूत गांव : असोला-फतेहपुर बेरी (दिल्ली) Strongest Village in India : Asola-Fatehpur Beri (Delhi)

भारत का सबसे मजबूत गांव दिल्ली के पास स्थित असोला-फतेहपुर बेरी हैं इसे बाउंसर्स की बस्ती भी कहते है. इस गांव में जन्मे हर बच्चे का पहला सपना पहलवान बनना होता हैं. इस गांव में एक भी ऐसा लड़का नहीं है जो कभी जिम नहीं गया. जहां तकरीबन हर घर में  एक लड़का बाउंसर बनने की ट्रेनिंग ले रहा है. इस गांव में 80 प्रतिशत से ज्यादा पुरुष यानी करीबन 50 हजार से ज्यादा युवा दिल्ली के सैकड़ों पबों में बाउंसर्स का काम कर रहे हैं और अपना भविष्य सुरक्षित बना रहे हैं. गांव में अधिकतर लोगों के बॉउंसर बनने से गांव में भी विकास हुआ हैं साथ ही यहाँ के लोगों का जीवन-यापन भी पहले की अपेक्षा बेहतर हुआ हैं.



 

टिप्पणियाँ