एक अनोखी मानव कंकाल झील : रूपकुंड झील (हिमाचल) Skeleton Lake : Roopkund Lake (Himachal)


हिमालय पर स्तिथ रूपकुंड झील को कंकालों की झील भी कहते है, क्योंकि अब तक यहाँ 600 से अधिक मानव कंकाल मिल चुके हैं. इस झील के चारों ओर ग्‍लेशियर और बर्फ से ढके पहाड़ हैं जो ट्रेकर्स और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते है. जब भी यहाँ बर्फ पिघलती है तो कई मानव कंकाल दिखाई देते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार ये कंकाल हज़ारों साल पुराने लोगों के हैं.


 

टिप्पणियाँ