शतरंज का अविष्कार भारत में हुआ था इसका प्राचीन नाम 'चतुरंग' था !! History of Chess it's Invented in India

दुनिया का सबसे ज्यादा मानसिक व्यायाम कराने वाला खेल शतरंज है. यह खेल दो खिलाड़ियों के मध्य खेला जाने वाला मनोरंजक खेल है. शतरंज का अविष्कार भारत में हुआ था जिसका प्राचीन नाम 'चतुरंग' था. मनोवैज्ञानिकों का मानना हैं कि शतरंज खेलने से मनुष्य के मस्तिष्क की बैद्धिक क्षमता का विकास होता है और वह जटिल प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते है.



टिप्पणियाँ