करणी माता मंदिर (चूहों का मंदिर), देशनोक, बीकानेर (राजस्थान) Karni Mata Temple, (Temple of Rats), Deshnok, Bikaner (Rajasthan)

          करणी माता का मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित है. यह मंदिर चूहों वाली माता के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर करीब 2500 चूहे मौजूद हैं जिनमें कुछ सफेद और काफी दुर्लभ प्रजाति के हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो लोग सफेद चूहा देख लेते हैं उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि चूहे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और मंदिर परिसर में दौड़ते रहते हैं.



टिप्पणियाँ