विश्व की सबसे विशाल गणेश जी की प्रतिमा थाईलैंड मे स्थित है (World's Tallest Statue of Lord Ganesha is in Thailand)

आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी गणेश जी की मूर्ति के विषय मे बताने जा रहे हैं.  यह मूर्ति भारत देश मे नहीं बल्कि थाईलैंड के एक शहर जिसका नाम ख्लॉन्ग ख्वेंन है मे 2012 को गणेश इंटरनेशनल पार्क मे स्थापित की गयी थी. इस मूर्ति की ऊंचाई 39 मीटर हैं जो कि कांसे से बनायीं गई हैं. पार्क मे स्थापित गणेश जी की मूर्ति के सिर पर कमल का फूल बना हैं जिसके बीच मे ॐ का चिंह अंकित है. इस विशाल मूर्ति को कांसे के 850 से अधिक भिन्न -भिन्न हिस्सों को जोड़ कर बनाया गया है।     

टिप्पणियाँ