दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी (तैरते हुआ शहर) : मालदीव (World's First Floating City : Maldives)

दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी (तैरते हुआ शहर) को मालदीव में बनाया जा रहा हैं. इसे शहर को बनाने के लिए मालदीव सरकार और Dutch Docklands में करार हुआ है. नीदरलैंड में बने फ्लोटिंग मकानों की तकनीक से प्रभावित होकर इस शहर को बनाया जा रहा है. इस फ्लोटिंग सिटी में पांच हजार मकानों के साथ-साथ होटल, शॉप्स, रेस्टोरेंट आदि का भी निर्माण किया जाएगा. इस फ्लोटिंग सिटी को साल 2027 में पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा. जनवरी 2023 से इस फ्लोटिंग सिटी को बनाने की शुरुआत कर दी जाएगी   जिसे पूर्ण होने में लगभग पांच साल का समय लग सकता हैं। 


 

टिप्पणियाँ