पर्युषण पर्व का महत्त्व (Facts about Paryushan Parv)


जैन समाज के 10 दिवसीय पर्युषण पर्व शुरू हो गये है. पर्युषण पर्व आत्‍मा की शुद्धि का पर्व होता है जिससे मनुष्य जन्‍म-मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त कर सके. पर्युषण पर्व के 10 दिनों में व्रत करने के साथ-साथ दस नियमों का पालन भी किया जाता है. जिससे दस नियमों को अपनापर मनुष्य क्रोध, लालच, मोह-माया, ईर्ष्या, असंयम आदि से मुक्त होकर मोक्ष का मार्ग प्राप्त कर पाए। 

टिप्पणियाँ